Menu
blogid : 15986 postid : 709712

“क्या इसे प्रेम कहा जाये” (कांटेस्ट)

Vichar Manthan
Vichar Manthan
  • 297 Posts
  • 3128 Comments
विवाह के समय मैं पढ़ रही थी और यह दिल्ली के प्रतिष्ठित सरकारी अस्प्ताल में व्यस्त डॉक्टर थे | कभी साथ बैठ कर अपने बारे में या उन्के बारे मे सोचने का अवसर ही नहीं मिला |कुछ वर्ष बाद हम विदेश चले गये यह पहले से भी ज्यादा व्यस्त हो गये क्योकि यह यहाँ असपताल मे इंचार्ज थे दिन रात मरीज और इमरजंसी रहती थी |यदि दुनियाँ मे सबसे कीमती चीज थी तो वह इनके लिए समय था मैं भी बच्चो की परवरिश और वहाँ के राजनितिक हालात के बारे में जानने के लिए लोगो से जन सम्पर्क करने में व्यस्त हो गई मेरे गुरू ने मुझसे कहा था तुम बड़े ऐतिहासिक समय मे ईरान जा रही हो वहाँ राजनैतिक उथल पुथल है | वहाँ के लोगो से मिलना जुलना उनके विचार जानना लिखने योग्य सामग्री इकट्ठी करना | ईरान के आखिरी शाह अपनी धरती की मिट्टी को माथे से लगा कर देश छोड़ चुके थे रजा पहलवी की सत्ता समाप्त हो चुकी और आगा इमाम खुमैनी की इस्लामिक सरकार का ईरान पर पूरी तरह अधिकार था | पड़ोसी राज्य ईराक के प्रैसीडैंट सद्दाम हुसेन ने उचित समय देख कर ईरान पर हमला कर दिया |ईरान एक शिया राष्ट्र है ईराक में भी शिया बाहुल्य है लेकिन सद्दाम सुन्नी थे इससे पहले ईराक में शिया सिर उठाये और ईरान की इस्लामिक सरकार इमाम खुमैनी के नेतृत्व में ईराक के लिए सिर दर्द बने उससे पहले ईराक ने युद्ध प्रारम्भ कर दिया | यह ईरान के लिए संकट का समय था हजारो युवक अपने देश के लिए शहादत देने लगे ईरान हर मोर्चे पर लड़ रहा था सरकार नई थी अंदर भी विद्रोह हो रहे थे वहाँ के लोगो ने प्रजातंत्र के लिए संघर्ष किया था न कि तानाशाही के लिए अत : वहाँ की जनता दुखी थी |
| We had very good relations with both the logo | | A friend of my husband invited us for dinner at noon at the University College of Science Profasr all after the Iranian revolution, but now he stopped the car, taxi बना कर उसे खुद चलाना शुरू कर दिया परिवार तो पालना ही था | उनके साथ राजनीतिक चर्चा चल रही थी हम पूरी तन्मयता से उनकी बात सुन रहे थे| वहाँ के लोग विदेशियों से ही अपने मन की बात करते थे मेरा तो यह प्रिय विषय था | dropped his point, he asked us to see where you two met? In the same area. रहते थे या एक ही कालेज में पढ़ते थे ?हम दोनों हंस पड़े इन्होने कहाँ हम दोनों अलग- अलग शहरों के हैं अत: :एक कालेज का सवाल ही नहीं है फिर मै साइंस का स्टूडेंट था और मेडिकल लाइन में गया |यह आर्ट की स्टूडेंट है इनका विषय राजनीति शास्त्र था यह अंतर्राष्ट्रीय विषय में पीएचडी हैं | उनकी आखों में हैरानी आ गई उन्होंने कहा अच्छा फिर आप नाम जद होने के बाद आपस में मिले जुले होंगे काफी समय तक एक दूसरे को समझा होगा तभी आप दोनों में बहुत ताल मेल और प्यार है आप दोनों एक सा सोचते हो मैं आप को देख कर हैरान हूँ इन्होने हंस कर कहा हम शादी से पहले दो बार मिले थे एक बात जब मैं इन्हे देखने गया था दूसरी बार जब हमारी सगाई हुई थी | यह ब्याह कर आई थी मै बहुत व्यस्त था और यह पढ़ रहीं थी हमारे पास समय की कमी ही कमी थी मुझ पर अपने परिवार की जिम्मेदारियां भी थी | इन्होने भी मेरे साथ अपनी कमर कस ली | बस यही हमारी प्रेम कथा है |उन्होंने पूछा डॉक्टर साहब आप बहुत व्यस्त रहते हैं परन्तु अपनी शादी का दिन और एक दूसरे का जन्म दिन धूमधाम से मनाते होंगे इन्होने हंस कर कहा बारी में मेरी लम्बी ड्यूटी लगती थी और यहाँ का कलण्डर अलग है |अत: अक्सर भूल जाते थे | जहाँ तक प्रेम की बात है इनके पेट में अचानक भयंकर दर्द हुआ पथरी थी यह पूरी कोशिश से अपने दर्द को मुझसे छिपा रहीं थी मैं अपनी पूरी डाक्टरी भूल गया , मैं अपना काम तो कर रहा था साथ ही खिड़की से सुबह का इंतजार कर रहा था तड़फते -तड़फते यह अचानक सो गई शायद दर्द का तार I break something untoward has caught the eye | the story was over I felt like my life sucks now you have to live to become a burden | I had to do The Sense breathes felt the’re not That was when it was sleeping, | after a while I laugh at my own stupidity I handled and | I was amazed at her good things, such as this, |
A Pakistani husband – wife added, Soofiya was listed and Dr 0 skill Gul our lot were close | Soofiya was listed the desire we had two large courtyard house where the bed laying the day we meet chat HIT |, often a second home, जाते रहते थे जुम्मे (शुक्रवार )के दिन उनकी छुट्टी रहती थी वह सुबह -सुबह हमारे घर आये दोनों ने न दुआ की न सलाम उत्साहित हो कर एक साथ पूछने लगे इन्होने कहा शांत हो कर बैठो पानी पियो फिर बताओ बात क्या है सूफिया ने पहले कहा हम दोनों में कई दिन से आपके बारे में बहस हो रही है खुदा कसम सच सच बताना मैं मानती हूँ आप दोनों शादी से पहले मामू या मौसी की तरफ के भाई बहन थे पर हुनर गुल यह मानता है आप दोनों चचा जाद ,ताऊ या बूआ की तरफ से हैं देखो हमारी शर्त लगी है हमारी हर जीत का सवाल है हमने हंस कर कहा हमारा दूर -दूर तक कोई रिश्ता नहीं है मेरी पत्नी के माता पिता पंजाब के सारस्वत ब्राह्मण है और हम सनाढ्य ब्राह्मण हैं तथा यूपी का परिवार हैं हमारा कॉलेज अलग पढ़ाई अलग है यहाँ तक स्वभाव भी अलग हैं| हाँ इसमें दो राय नहीं है हम एक दूसरे को बहुत अच्छी तरह समझते हैं इस लिए आधा मनमुटाव होने से पहले ही खत्म हो जाता है |
Dr. Shobha Bhardwaj

विवाह के समय मैं पढ़ रही थी और यह दिल्ली के प्रतिष्ठित सरकारी अस्प्ताल में व्यस्त डॉक्टर थे | कभी साथ बैठ कर अपने बारे में या उन्के बारे मे सोचने का अवसर ही नहीं मिला |कुछ वर्ष बाद हम विदेश चले गये यह पहले से भी ज्यादा व्यस्त हो गये क्योकि यह यहाँ असपताल मे इंचार्ज थे दिन रात मरीज और इमरजंसी रहती थी |यदि दुनियाँ मे सबसे कीमती चीज थी तो वह इनके लिए समय था मैं भी बच्चो की परवरिश और वहाँ के राजनितिक हालात के बारे में जानने के लिए लोगो से जन सम्पर्क करने में व्यस्त हो गई मेरे गुरू ने मुझसे कहा था तुम बड़े ऐतिहासिक समय मे ईरान जा रही हो वहाँ राजनैतिक उथल पुथल है | वहाँ के लोगो से मिलना जुलना उनके विचार जानना लिखने योग्य सामग्री इकट्ठी करना | ईरान के आखिरी शाह अपनी धरती की मिट्टी को माथे से लगा कर देश छोड़ चुके थे रजा पहलवी की सत्ता समाप्त हो चुकी और आगा इमाम खुमैनी की इस्लामिक सरकार का ईरान पर पूरी तरह अधिकार था | पड़ोसी राज्य ईराक के प्रैसीडैंट सद्दाम हुसेन ने उचित समय देख कर ईरान पर हमला कर दिया |ईरान एक शिया राष्ट्र है ईराक में भी शिया बाहुल्य है लेकिन सद्दाम सुन्नी थे इससे पहले ईराक में शिया सिर उठाये और ईरान की इस्लामिक सरकार इमाम खुमैनी के नेतृत्व में ईराक के लिए सिर दर्द बने उससे पहले ईराक ने युद्ध प्रारम्भ कर दिया | यह ईरान के लिए संकट का समय था हजारो युवक अपने देश के लिए शहादत देने लगे ईरान हर मोर्चे पर लड़ रहा था सरकार नई थी अंदर भी विद्रोह हो रहे थे वहाँ के लोगो ने प्रजातंत्र के लिए संघर्ष किया था न कि तानाशाही के लिए अत : वहाँ की जनता दुखी थी |

| We had very good relations with both the logo | | A friend of my husband invited us for dinner at noon at the University College of Science Profasr all after the Iranian revolution, but now he stopped the car, taxi बना कर उसे खुद चलाना शुरू कर दिया परिवार तो पालना ही था | उनके साथ राजनीतिक चर्चा चल रही थी हम पूरी तन्मयता से उनकी बात सुन रहे थे| वहाँ के लोग विदेशियों से ही अपने मन की बात करते थे मेरा तो यह प्रिय विषय था | dropped his point, he asked us to see where you two met? In the same area. रहते थे या एक ही कालेज में पढ़ते थे ?हम दोनों हंस पड़े इन्होने कहाँ हम दोनों अलग- अलग शहरों के हैं अत: :एक कालेज का सवाल ही नहीं है फिर मै साइंस का स्टूडेंट था और मेडिकल लाइन में गया |यह आर्ट की स्टूडेंट है इनका विषय राजनीति शास्त्र था यह अंतर्राष्ट्रीय विषय में पीएचडी हैं | उनकी आखों में हैरानी आ गई उन्होंने कहा अच्छा फिर आप नाम जद होने के बाद आपस में मिले जुले होंगे काफी समय तक एक दूसरे को समझा होगा तभी आप दोनों में बहुत ताल मेल और प्यार है आप दोनों एक सा सोचते हो मैं आप को देख कर हैरान हूँ इन्होने हंस कर कहा हम शादी से पहले दो बार मिले थे एक बात जब मैं इन्हे देखने गया था दूसरी बार जब हमारी सगाई हुई थी | यह ब्याह कर आई थी मै बहुत व्यस्त था और यह पढ़ रहीं थी हमारे पास समय की कमी ही कमी थी मुझ पर अपने परिवार की जिम्मेदारियां भी थी | इन्होने भी मेरे साथ अपनी कमर कस ली | बस यही हमारी प्रेम कथा है |उन्होंने पूछा डॉक्टर साहब आप बहुत व्यस्त रहते हैं परन्तु अपनी शादी का दिन और एक दूसरे का जन्म दिन धूमधाम से मनाते होंगे इन्होने हंस कर कहा  अस्पताल में मेरी लम्बी ड्यूटी लगती थी और यहाँ का कलण्डर अलग है |अत: अक्सर भूल जाते थे | जहाँ तक प्रेम की बात है इनके पेट में अचानक भयंकर दर्द हुआ पथरी थी यह पूरी कोशिश से अपने दर्द को मुझसे छिपा रहीं थी मैं अपनी पूरी डाक्टरी भूल गया , मैं अपना काम तो कर रहा था साथ ही खिड़की से सुबह का इंतजार कर रहा था तड़फते -तड़फते यह अचानक सो गई शायद दर्द का तार I break something untoward has caught the eye | the story was over I felt like my life sucks now you have to live to become a burden | I had to do The Sense breathes felt the’re not That was when it was sleeping, | after a while I laugh at my own stupidity I handled and | I was amazed at her good things, such as this, |

A Pakistani husband – wife added, Soofiya was listed and Dr 0 skill Gul our lot were close | Soofiya was listed the desire we had two large courtyard house where the bed laying the day we meet chat HIT |, often a second home, जाते रहते थे जुम्मे (शुक्रवार )के दिन उनकी छुट्टी रहती थी वह सुबह -सुबह हमारे घर आये दोनों ने न दुआ की न सलाम उत्साहित हो कर एक साथ पूछने लगे इन्होने कहा शांत हो कर बैठो पानी पियो फिर बताओ बात क्या है सूफिया ने पहले कहा हम दोनों में कई दिन से आपके बारे में बहस हो रही है खुदा कसम सच सच बताना मैं मानती हूँ आप दोनों शादी से पहले मामू या मौसी की तरफ के भाई बहन थे पर हुनर गुल यह मानता है आप दोनों चचा जाद ,ताऊ या बूआ की तरफ से हैं देखो हमारी शर्त लगी है हमारी हर जीत का सवाल है हमने हंस कर कहा हमारा दूर -दूर तक कोई रिश्ता नहीं है मेरी पत्नी के माता पिता पंजाब के सारस्वत ब्राह्मण है और हम सनाढ्य ब्राह्मण हैं तथा यूपी का परिवार हैं हमारा कॉलेज अलग पढ़ाई अलग है यहाँ तक स्वभाव भी अलग हैं| हाँ इसमें दो राय नहीं है हम एक दूसरे को बहुत अच्छी तरह समझते हैं इस लिए आधा मनमुटाव होने से पहले ही खत्म हो जाता है |

Dr. Shobha Bhardwaj

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh