Menu
blogid : 15986 postid : 764684

” हाफिज सईद के मीठे बोल ” Part -two

Vichar Manthan
Vichar Manthan
  • 297 Posts
  • 3128 Comments

वैदिक जी हाफिज सईद (जमात –उद-दावा का प्रमुख )से मिलने गये यह वही जानते हैं वह मिलना चाह रहे थे या हाफिज सईद ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था | हाफिज सईद भारत का अपराधी है वह बम्बई हमलों २६/११ का मास्टर माइंड है अमेरिकन सरकार ने उस पर १० मिलियन डालर का इनाम घोषित किया गया है | पाकिस्तान सरकार ने विश्व जनमत के दबाब में इसे छह माह नजर बंद कर फिर छोड़ दिया भारत सरकार ने उसके खिलाफ अनेक प्रूफ दे कर कोशिश की उसे अपराधी मान कर दंड दिया जाये पर वह पाक सेना और I.S.I.का चहेता जेहादी है अनेक बार वह भारत के खिलाफ जहर उगल चुका है| हमारी सेना का मनोबल तोड़ने के लिए हमारी सीमा में घुस कर हमारे पांच सैनिको के सिर काट कर और दो सैनिको के सिर साथ ले गये यह काम सेना के संरक्षण में आतंकवादी गुट ने किया था | उसमें भी हाफिज सईद का नाम आया था जिससे देश रोष से भर गया अक्सर वह सीमा के आसपास देखा जाता है और भारत के खिलाफ जहर उगलता है ऐसे आतंकवादी से वैदिक जी मिलने गये वह कहते हैं एक पत्रकार किसी से भी मिल सकता है लेकिन पत्रकार प्रश्न पूछते हैं उसका रिकार्ड बनाते है वार्तालाप करना उस वर्ताकाप में राय नहीं देते |
वैदिक जी ने भारत आकर अपनी इस मुलाकात पर प्रेस में वक्तव्य दिया भारत में उनकी इस मुलाकात को किसी ने भी पसंद नहीं किया |वार्तालाप में एक बात और सामने आई वहाँ कश्मीर पर चर्चा हुई और वैदिक जी ने वार्तालाप में कश्मीर जो भारत का अभिन्न है तथा पाकिस्तान द्वारा कब्जा गया कश्मीर का एक हिस्सा जिसे वह आजाद कश्मीर कहता है दोनों की आजादी अर्थात एक आजाद कश्मीर का समर्थन किया यदि वह पत्रकार की हैसियत से बात कर रहे थे ,अपनी राय देना पत्रकार के लिए अशोभनीय है|वैदिक जी का भारत में चौतरफा विरोध किया गया इस पर भारत विरोधी हाफिज सईद ने सज्जनता नकाब ओढ़ कर सोशल नेटवर्किग साइट पर भारत की आलोचना करते हुये इसे भारत की संकीर्ण मानसिकता करार दिया|
हाफिज सईद जैसे गुनह्गार ने शराफत का चोला पहन कर पाकिस्तान टी.वी.में अपने एक इंटरव्यू में बड़ी ही मुलायमियत और मासूमियत से कहा’ मुझे नहीं पता था डॉ वैदिक से मेरी मुलाकात का हिन्दुस्तान में रोना धोना मच जायेगा’ |वह बम्बई हमले का मास्टर माइड था भारत ने कई प्रूफ दिए पर उसने कहा मुझे पाकिस्तान सरकार ने छह बार गिरफ्तार किया लाहौर हाईकोर्ट में मैं पेश किया गया मेरे सामने इल्जाम लगाये गये मेरे पीछे भी सारे खुफिया सबूत पेश किये गये मुझ पर कोई इल्जाम सिद्ध नहीं हुआ यह सब मिडिया का प्रोपगंडा था मुझे सुप्रीम कोर्ट ने भी बाइज्जत बरी कर दिया गया| हाफिज सईद पाकिस्तान में कुछ लोक कल्याणकारी काम करता है और जिहाद के लिए पैसा इकट्ठा करता है पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी I.S.I. का वह लाडला है उसका जिहाद भारत के खिलाफ है सभी जानते हैं पाकिस्तान के न्यायाधीशों का पाकिस्तान में क्या हाल है उनकी क्या मजाल वह इस शख्स के खिलाफ फैसला दे सकें भारतीय सबूत सब धरे धराये रह गये|वैदिक जी का जबाब था यह मेरे इल्म में नहीं है
वैदिक जी से दूसरी वार्ता कश्मीर के विषय हुई हाफिज और वैदिक जी दोनों सरकारी नुमाइंदा नहीं थे उन्हें कश्मीर पर राय देने का अधिकार नही था हाफिज ने कहा काश्मीर पर बात करने में हिन्दुस्तान सरकार को सांप क्यों सूंघ जाता है इस पर खुल कर बात होनी चाहिए इस विषय पर चाहो तो U.N. में चलो अर्थात काश्मीर समस्या फिर से अंतरराष्ट्रीयकरण करना| भारत पाक युद्ध के बाद शिमला समझौते में कश्मीर समस्या का अंतर्राष्ट्रीकरण करना तथा तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया जायेगा इस पर इंदिरा जी ने लिखित रूप में समझौता किया था है |हाफिज ने कहा कश्मीर का हल शांति पूर्ण खुले दिल से ,बातचीत से होना चाहिए इस पर हम दोनों की सहमती थी वैदिक जी भी कश्मीर की आजादी अर्थात आजाद कश्मीर के समर्थक हैं | देखा जाये तो वह भारत के अपराधी को सहमती देकर कर उसकी नुमायंदगी करने स्वदेश लौटे |
हाफिज ने कहा वैदिक जी ने पूछा यदि नरेंद्र मोदी पाकिस्तान आयें तो आपको कोई एतराज तो नहीं होगा हाफिज एक बड़े दिल का होस्ट बन गया हम तो सब का खुले दिल से स्वागत करते हैं यह हमारी इस्लामिक तहजीब है|जिस के लिए भारत में हथकड़ी तैयार उसने भारत आने की ख्वाहिश जाहिर की वह हिन्दुस्तान आना चाहता है यहाँ के लोगों से मिलना, बात करना चाहता है ऐसा माहौल बने जिससे वह दिल्ली आकर लोगों से बात कर सके |हमारे देश का अपराधी मीठे शब्दों में एक भलेमानस का स्वागं रच रहा है |पाकिस्तान में तीन ताकते हैं एक जनता की चुनी हुई नबाब शरीफ की सरकार दूसरी मिलिट्री वह सदैव सरकार पर हावी रहती है तीसरी शक्ति I.S.I.है जिसके साथ पाकिस्तान के आतंकी गुट है हफिज सईद उनका चहेता है इसी लिए वह ऐसे बात करता है जैसे वह सरकार का प्रवक्ता है |
वैदिक जी पर दिए अपने इंटरव्यू में श्री रामदेव जी ने साफ कर दिया यदि वैदिक जी ने कश्मीर पर ऐसा वक्तव्य दिया है यह देश द्रोह का काम है |

डॉ शोभा भारद्वाज

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh