Menu
blogid : 15986 postid : 856940

रेल विभाग का पुनर्जन्म ?

Vichar Manthan
Vichar Manthan
  • 297 Posts
  • 3128 Comments

रेल विभाग का पुनर्जन्म ?
26 फरवरी को रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने लोकसभा में रेल बजट देश को समर्पित किया उनके अनुसार उन्हें रेल से सम्बन्धित २०,००० सुझाव मिले| बजट में रेल टिकटों के दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई केवल माल गाड़ी में कुछ वस्तुओं के माल भाड़े में कमी कुछ में बढ़ोत्तरी की गई है |लोग आशा कर रहे थे डीजल के दामों में कमी होने की वजह से शायद किराए में कमी की जाये लोग भूल जाते हैं डीजल जरुर सस्ता हुआ है परन्तु बिजली के दामों में कोई कमी नहीं आई हैं रेलवे को चौबीस घंटे निरंतर बिजली दी जाती है जिसकी दर महंगी है |कच्चे तेल के दाम भी घटते-घटते अब थम गये हैं |
रेल मंत्री ने अपने बजट को गरीबों के हित में और पारदर्शी बताया है जिसमें सुखद यात्रा साफ़ सुथरी रेल का आभास होगा| एक अलग विभाग बना कर रेल कर्मियों को सफाई, पर्यावरण की स्वच्छता का ज्ञान कराया जाएगा| १७००० वैक्यूम टायलेट भी लगाये जायेंगे जिससे गंदगी न फैले | कूड़े को जला कर फिर उसका उपयोग करना ,साफ़ सुथरे बिस्तरे ,डिमांड पर पैसे से डिस्पोजेबल बिस्तर जिसे इस्तेमाल के बाद फेक दिया जायेगा , साफ़ सुथरे टायलेट ,कम्पार्टमेंट में डस्ट बिन रखे जायेंगे डिस्पोजेबल बैग दिए जायेंगे जिनमें आप अपना कूड़ा डाल दें |यात्रियों को भी साफ़ सफाई रखनी चाहिये यह नहीं कहीं भी गंदगी फैलायें, थूकें और कूड़ा कहीं भी फेक दें | स्वच्छता पर ध्यान देना हमारा भी कर्त्तव्य हैं |
मन पसंद भोजन के लिए फ़ूड चेन शुरू की जाएँगी जिसके लिए अच्छे कैटरर से सम्पर्क किया जायेगा |जनवरी में कुछ गाड़ियों में शुरू भी कर दी गई हैं | कम दाम पर पीने का साफ़ पानी उपलब्ध कराया जाएगा इसके लिए रेलवे की अपनी भूमि पर पानी के लिए प्लांट लगाये जायेंगे | महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे लेकिन महिलाओं की प्राईवेसी का पूरा ध्यान रखा जायेगा |यह कैसे होगा? कैमरे लग जाएँगे परन्तु क्या सुरक्षित रह पाएंगे और यह आसानी से ऑपरेट किये जा सकेंगे | सुरक्षा की ट्रेन में पूरी व्यवस्था की जाती है फिर भी हादसा हो जाता हैं एसी कोच तक में चोरी हो जाती है चोर ताला तोड़ कर सामान ले जाते हाँ यात्री अपना सामान सुरक्षित समझ कर सोते रह जाते हैं आज कल तो गाडी की चेन खीँचकर लुटेरे सवारियों का लाखो का सामान लूट कर चंपत हो जाते हैं |अब चोबीस घंटे यात्रियों के लिए १३८ नम्बर पर हेल्प लाइन की सुविधा रहेगी |
सबसे ज्यादा मुश्किल टिकट का मिलना हैं| दलालों को रोकने की कोशिश की गई| अब अनारक्षित सीटों के लिए आन लाइन कन्फर्म टिकट की बुकिग हो जायेगी है | १२० दिन अर्थात चार महीने पहले टिकट बुक करा सकते हैं| रेलवे कर्मचारियों को पब्लिक डीलिंग की सीटों पर मधुर व्यवहार करने की ट्रेनिग दी जायेगी| शताब्दी ट्रेनों को ६६००८ किलोमीटर की दूरी तक बिजली से जोड़ा जायेगा| दिल्ली से कलकत्ता , दिल्ली से मुम्बई की यात्रा के लिए ट्रेन की रफ्तार बढ़ा कर कोशिश की जायेगी सफर रात्री में ही पूरा हो जाए |नई रेल लाइन बिछाई जायेंगी रेल के 24 से बढ़ा कर 26 सवारी डिब्बे लगाये जायेंगे जरनल सवारी के डिब्बे और अधिक किये जायेंगे | वरिष्ट नागरिको और गर्भ वती महिलाओं के लिए नीचे की बर्थ आरक्षित की जाये |ऊपर की बर्थ पर चढ़ने के लिए सुविधा जनक कम स्थान घेरने वाली सीढियाँ बनाई जायें इसके लिए कानपुर IIT से संपर्क साधा जायेगा | सुविधा जनक कोच बनाये जाएंगे | स्टेशन पर एक्सलेटर तथा लिफ्ट की व्यवस्था की जायेगी |गाडी के स्लीपर और जनरल डिब्बों तक में मोबाइल चार्जर लगाये जायेंगे | स्टेशन पर वाई फाई जिसकी आज के नोजवानों में बहुत क्रेज है अब बी क्लास शहरों में भी इसकी व्यवस्था की जायेगी |विश्राम ग्रहों की आन लाइन पहले ही बुकिंग हो जायेगी | विकलांगों के लिए वील चेयर का इंतजाम आन लाइन होगा |मुम्बई में A\Cलोकल गाड़ियाँ चलाई जायेगीं |
जीवन अमूल्य है दुर्घटना में मारे गये यात्रियों और रेल कर्मचारियों से गहरी सहानुभूति हैं इसलिए रेल मंत्री ने कहा गाड़ी का पटरी से उतरना , कोच में आग लगना दुर्घटनाये और गाड़ी के डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ जाना और एक्सिडेंट आदि होना दुर्भाग्य है |तीन हजार मानव रहित क्रासिंग हैं अक्सर असावधानी से एक्सिडेंट हो जाते हैं वहाँ सड़क के ऊपर पुल बनाना या ऐसे उपकरण लगाये जाएँ जिससे गाडी आने की सूचना पहले ही मिल जाये | जनता को भी अपने जीवक से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए सामने गाडी आते देख कर भी पटरी पार करने की कोशिश की जाती है |
रेलवे विभाग रोजगार का बहुत बड़ा साधन है जिससे १५ लाख से अधिक लोग जुड़े हैं उनकी सुविधाओं के लिए अच्छी स्वास्थ्य सेवा उनके लिए क्वार्टर बनवाना उनकी सुविधाओं का भी ध्यान रखा जायेगा |रेलवे की नौकरी के लिए आन लाइन फ़ार्म भरे जा सकेंगे |
मोदी जी का स्वप्न था भारत में बुलेट ट्रेन चले पहली बुलेट ट्रेन मुम्बई से अहमदाबाद के बीच चलाई जाएगी | रेल में I.T क्षेत्र को जनता की सुविधा के लिए बढ़ावा दिया जायेगा |रेल के विषय में रिसर्च के लिए विश्व विद्यालयों को प्रोत्साहित किया जायेगा |ज्यादातर रेल की जरूरत का सामान विदेशों से मंगाया जाता हैं अब कोशिश की जायेगी यह मेक इन इंडिया हो|
रेल की आमदनी यात्री किराया या माल भाड़ा से इकट्ठा किया जाता सब मिला कर एक रूपये पर पहले छह पैसे बचते थे अबकी बार साढ़े ग्यारह पैसे बनेंगे फिर आगे पैसा कहाँ से आयेगा रेल मंत्री ने सांसदों से कहा वह अपने क्षेत्र की भविष्य निधि से रेलवे के विकास के लिए कुछ पैसा खर्च करे| राज्य भी रेल के विकास में सहयोग करे परन्तु राज्य तो केंद्र से ही धन मांगते रहते हैं| कारपोरेट घराने स्टेशनों के विकास में सहयोग करें उन्हें अपने व्यवसायिक होर्डिंग आदि की सुविधा दी जाये परन्तु यह तभी संभव हो सकेगा जब लालफीता शाही को कम किया जाये |रेल विकास के लिए निवेश को बढ़ावा दिया जाए जैसे एल आई सी , पेंशन के धन का निवेश किया जाए |धार्मिक संगठनों और प्राईवेट संस्थाओं को भी निवेश के लिए उत्साहित किया जा सकता है | यह ऐसे संस्थान हैं जिनके धन को काफी समय तक के लिए लगाया जा सकता हैं निजी क्षेत्र निवेश तब करेंगे जब पैसे की सुरक्षा की गारंटी रहेगी रेलवे में इसकी लोटने पूरी गारंटी रहती हैं |साढ़े आठ लाख करोड़ का इस समय बजट है |
कुल मिला कर देखा जाए बजट में नई गाड़ियों की घोषणा के सब्ज बाग़ नहीं दिखाए गये है न यात्री भाड़ा बढाया है छोटी छोटी बातों को लेकर यात्रियों को सुविधा देने का प्रयत्न किया गया हैं | कुल मिला अच्छी दिशा में जाता बजट है अंत में रेल हम सबकी है सरकार भी कोशिश करे हम भी सहयोग दे तब छुक- छुक करती गाडी पटरी पर चलती रहेगी सबको गन्तव्य पर पहुचायेगी|अब तो कोशिश की जा रही है मेघालय और अरुणाचल प्रदेश को दिल्ली से जोड़ा जाये जिससे इन प्रदेशों में पर्यटन बढ़ेगा | सुविधायें बेशक कम हों परन्तु गाडी सबसे सस्ता सफर कराती है |
डा शोभा भारद्वाज

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh