Menu
blogid : 15986 postid : 865089

श्री ली क्वान यू का सिंगापुर एक आर्थिक चमत्कार

Vichar Manthan
Vichar Manthan
  • 297 Posts
  • 3128 Comments

श्री ली क्वान यू का सिंगापुर एक आर्थिक चमत्कार
श्री ली क्वान यू सिंगापूर के विकास पुरुष का जन्म 16 सितम्बर १९२३ को हुआ था ९१ वर्ष की उम्र में उन्होंने २३ मार्च २०१४ को अंतिम साँस ली|यह चीन मूल के थे |
मलेशिया और सिगापुर दोनों ब्रिटिश साम्राज्य की कालोनी थे सिंगापुर के क्षेत्र में ब्रिटिश सेना का नेवल बेस था |ली ब्रिटिश साम्राज्य से आजादी के लिए मलेशिया के साथ सिगापुर का विलय करना चाहते थे और प्रयत्नशील जिससे देश को ब्रिटिश उपनिवेश वाद से मुक्ति मिले मलेशिया में मुस्लिम बहुमत था और सिंगापुर में चीनी मूल के लोगों का बाहुल्य था विलय हुआ आजादी भी मिली परन्तु विलय अधिक समय तक नहीं रह सका मलेशिया के प्रधानमन्त्री श्री टुंकु अब्दुल रहमान इस विलय को अपने लिये राजनितिक चुनौती मानते थे सितम्बर १९६३ में मामूली बात पर चीनी और मुस्लिम समुदाय के बीच दंगे शुरू हो गये अत: सिंगापुर को मलेशिया से अलग होना पड़ा |ली को इस बात का बहुत दुःख हुआ | जब अलग हो कर सिंगापुर सम्प्रभुता सम्पन्न प्रजातन्त्रात्मक राष्ट्र बना| सिंगापूर का विकास आसान नहीं था, जिस राष्ट्र के पास न प्राकृतिक संसाधन थे न ही सुरक्षा का साधन अभाव ग्रस्त जीवित भी रह सकेगा पता नहीं | ली के पास एक ही चीज थी वह थी मैन पावर| श्री ली देश के पहले प्रधान मंत्री बने|उन्होंने सबसे पहले चुपचाप इजराइल से सैन्य सामग्री खरीदी और उनके नेत्रत्व में अपनी सेना का गठन कराया |
सिगापुर में कई रेस के लोग रहते थे इनमें सबसे बड़ी संख्या माईग्रेंट की थी इसके अलावा सिंगापूर के मूल निवासी ,चीनी मूल के लोग मलय और भारत के तमिल लोग भी थे |श्री ली ने सबसे पहले रेसिज्म को खत्म किया| सबको साथ लेकर चलना उन्हें विकास में लगाना आसान नहीं था | तमिल लोगों ने सिगापुर को बनाने में बहुत मदद की ली उन्हें अपना बेटा कहते थे |उनके नाम वहाँ के किले सिसैलो के म्यूजियम में चित्र सहित दिए गये हैं | यहाँ के निवासियों की बोलचाल की भाषा मलय चीनी और तमिल थी | चीन के लोग बहुतायत में थे लेकिन ली की सबसे बड़ी समझदारी उन्होंने शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी को बनाया जिसका बहुत विरोध हुआ लेकिन ली देश के बिकास के लिए विदेशी निवेश चाहते थे तभी रोजगार के अवसर बनते |अलग –अलग रेस के लोगों में एकता बनाये रखना और साथ लेकर चलना आसन नहीं था | एकता के लिए सबको विकास का बराबर अवसर दिया जाए नौकरी में योग्यता प्रमुख हो किसी के साथ कोई पक्षपात न हो | किसी रेस के लिए आरक्षण नहीं और सुयोग्य को उनकी सेवा का पुरूस्कार दिया जाये |यदि मूंगफली दोगे तो काम के लिए बन्दर मिलेंगे | उन्होंने नोकरी में गोरो का वर्चस्व और वरीयता को खत्म कर दिया | काम का आधार मैरिट |
Singapore 2

ली ने सबसे पहले रेसिज्म खत्म किया वहाँ के बाशिंदों में किसी के लिए ईर्षा नहीं हैं |वह चाहते थे सभी लोग साथ रहें गुटबाजी न करें अत : बहुमंजिली इमारतों में हर रेस के लोग रहते हैं सबके लिए घर बनाये गये जहाँ कोइ भेद नहीं हैं सब एक स्वीमिग पूल में तैरते हैं |हर त्यौहार साथ मिल कर मनाये जाते हैं त्यौहार के आसपास के रविवार या शनिवार को लोग इकट्ठे हो कर वहाँ के प्रसिद्ध जापानी या चीनी गार्डन के मैदान में बड़ी धूमधाम से उत्सव का आनन्द उठाते हैं हाँ चीनी नववर्ष पर ज्यादा धूम होती है कई छुट्टियां होती हैं |
विश्व के बुद्धिजीवियों और टेक्नोक्रेट को उन्होंने सिंगापुर में काम करने के लिए आमंत्रित किया |एक अँधेरे से देश को निकाल कर उन्होंने आर्थिक चमत्कार कर दिखाया सिंगापुर के एयर पोर्ट से मुख्य शहर से मिलने वाला रास्ता बेहद खूबसूरत हैं |ली को अपने देश में निवेश चाहिए था अत : निवेश करने वाले कम्पनियों के प्रतिनिधि देश में प्रवेश करे उन्हें हर और सम्पन्नता दिखाई दे पहले अनिच्छा से निवेश आया |आज यह हाल है हर बड़ी- से बड़ी कम्पनी सिंगापुर में निवेश की इच्छुक है ८००० के करीब बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के आफिस हैं सिंगापुरियन डालर बहुत मजबूत है |बिजनेस कोम्पलेक्स बहुमंजिली इमारतों में बने हुए हैं |रात के अँधेरे में पूरा सिंगापुर जगमगाता है |भ्रष्टाचार से मुक्त अनुशासित सिंगापुर है |
विश्व के देशों में वह अकेले हैं जो सबसे अधिक समय तक अपने पद पर आसीन रहे| ३१ वर्ष तक उनका कार्य काल रहा है | बाद में वह सत्ता से अलग हो गये परन्तु उनकी देख रेख पहले की तरह चलती रही | उनकी कभी खुल कर आलोचना नहीं हुई वह सिंगापुर के निर्माता थे कुछ उनसे डरते थे कुछ सम्मान करते थे कुछ उनकी पूजा |
यहाँ सब्सिडरी का कोई मतलब नही है न ही लोककल्याण के लुभावने वादे न दान बाँटने की प्रथा है |वह मानते थे यदि निवाला रोज बिना पकाए मुहँ में दे दिया जायेगा कोई काम क्यूँ करेगा | १९७० में उन्होंने कहाँ भीख की जिन्दगी से अच्छा है काम करो | उन्हें सार्थक जनसंख्या चाहिए थी स्त्री और पुरुष दोनों काम करते है इसलिए जगह – जगह भोजन के स्थान हैं जहाँ पोष्टिक भोजन मिलता हे वहाँ बूढ़े काम करते दिखायी देते हैं | महिला खाना पकती है पुरुष खाना सर्व करते हैं स्वयं जाकर खाना लेना पड़ता है खाना भी सस्ता हैं इसलिए कामकाजी लोग बाहर खाना पसंद करते हैं | बड़ी हैरानी हुई जब पता चला चीनी लोग जुए के बहुत शौकीन हैं रिटायर होने पर सारा फंड जुये में उड़ा देते हैं लेकिन सरकार उनकी कोई मदद नहीं करती उन्हें हल्के काम दे दिए जाते हैं जब वह बिलकुल अशक्त हो जाते हैं उन्हें वृद्धाश्रमों में भेज दिया जाता है | स्वास्थ के लिए सभी जागरूक है ज्यादातर नाम मात्र गोश्त का सूप पीते रहते हैं पूरे शहर में सडकों के दोनों किनारों पर सैर करने के लिए पटरियां बनी हैं ट्रैफिक का नियम तोड़ने पर यदि एक्सिडेंट हो जाता है आप जिम्मे दार हैं |सडकों पर जाम दिखाई नहीं देता आपको यदि रोज गाडी निकालती है उसके लिए टैक्स देना पड़ता हैं ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालक स्वयं समझ जाता है चालन कट गया |कहीं पुलिस दिखाई नहीं देती सब जगह छुपे कैमरे लगे हुए हैं | तुरंत न्याय और दंड का विधान है |देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम बहुत अच्छा है नियत समय पर बस और मेट्रो चलती हैं आराम से आया जाया जा सकता है| मलेशिया के लोग समुद्र किनारे पिकनिक मनाने आते हैं वही से मछली केंकड़े पकड़ते हैं वही कच्चे कोयलों से मछली भूनी जाती हैं इतवार की शाम को मलेशिया लौट जाते हैं उस दिन सडकों पर रश रहता है उनके जाने के बाद तुरंत सफाई की जाती है
वहाँ लगभग रोज बारिश होती है ड्रेनेज सिस्टम इतना अच्छा है कहीं भी पानी जमा नहीं होता सब निकल जाता है |मच्छर मारने के लिए घास को उल्ट पुलट कर मशीन से दवा का छिडकाव किया जाता हैं |हर कलौनी में साफ़ पानी की नाली बहती हैं उनमें गोल्डन फिश पाली जाती हैं उनको कोई नहीं खाता वह गुडलक की निशानी मानी जाती हैं | यदि कुत्ता पालना है पालिए उसकी गंदगी नहीं दिखनी चाहिये कुत्ते की मालकिन या नैनी एक पौलिथिन की थैली और दस्ताने हाथ में पहन कर कुत्ते को घुमाने ले जाती है उसकी गंदगी थैली में डाल निश्चित कूड़े दान में डालती हैं | इतनी सुरक्षा है जगह जगह कैमरे लगे हैं वह आपके व्यवहार पर भी नजर रखते हैं |
कहीं झुग्गी झोंपड़ी नहीं दिखाई देती लगभग सबके अपने स्टेटस के अनुसार खरीदे घर हैं जिसके लिए कुल कीमत का पहले १०% जमा होता था अब २०% जमा करने पर घर मिल जाता हैं बैंक लोंन की किश्त बंध जाती हैं जिस किराए पर आप किरायेदार थे लोग उतनी हर माह की किश्त बंधवा लेते हैं घर आपका |कम ही लोग किराये पर रहते हैं |
Fort silosoसिंगापुर का इतिहास अधिक बड़ा नही हैं |इसके नाम करण की एक कथा प्रचलित है चौदहवीं शताब्दी में एक हिन्दू राजकुमार सुमात्रा से शिकार करने आया उसने यहाँ के जंगलों में शेरों को देख कर द्वीप का नाम सिंगापुर रख दिया | यहाँ के मरीना बे सैंड्स पर शेर की मूर्ति बनाई गई हैं जिसके मुहँ से निरंतर पानी गिरता हैं मरीना बे के बारे में कहते हैं इसके लिए दूर दराज द्वीपों से मिट्टी खरीद कर समुद्र के कुछ हिस्से को पाट कर जमीन बनाई थी |यहाँ धीरे-धीरे मिट्टी डाल कर जमीन बढ़ाई जाती हैं फिर पानी का कटाव रोकने के लिए किनारे पर पेड़ लगा दिए जाते हैं | यहाँ कोई नदी नहीं है | यह पहले सुविधा रहित क्षेत्र था | सिंगापुर के दक्षिण में माउंट सेंटोसा हैं यहाँ का फोर्ट सिलोसा सैलानियों को बहुत आकृष्ट करता है इसे दूसरे विश्व युद्ध में जापानी हमले से बचाव के लिए बनाया गया था लेकिन जापानियों ने पीछे से हमला कर सिंगापुर पर अधिकार कर लिया और वहाँ के युद्ध बंदियों पर जम कर जुल्म ढाये जिसे म्यूजियम में बने चित्रों द्वारा दिखाया गया है | लार्ड माउंटबेटन के नेतृत्व में जापानी सेना परास्त हो गई जापानी संधि करने के लिये मजबूर हो गये तब सिगापुर का बदला पूरा हुआ |उस समय किले की रक्षा कैसे होती थी पुतलों द्वारा दिखाया गया है उस समय की बंदूकें मशीनगने सब दर्शनीय हैं यह उनके इतिहास का गौरव स्थल है इसका बहुत ध्यान रखा जाता हैं |
सिंगापुर में सार्वजनिक स्थल पर सिगरेट शराब पर पाबंदी है|ड्रग के नशे पर फाँसी की सजा हैं | श्री ली चिंगम खाने से बहुत चिढ़ते थे उनके अनुसार चिंगम की जगहकेले को धीरे –धीरे खा लो | हर अनुशासन हीनता पर जुर्माना देना पड़ता है |
स्वास्थ्य सेवाओं सिटीजन फंड द्वारा चलती हैं | रिटायर होने पर प्रोविडेंट फंड मिलता है | वहाँ राज नेताओं को बहुत मोटी तनखा मिलती है जिससे वह भ्रष्ट न हो सकें |सरकारी नौकरी में बहुत मेहनत करनी पड़ती है | प्रशासनिक नौकरियों की सबमें बड़ी चाह है कम उम्र में पढने के लिए कड़ी परीक्षा देनी पड़ती है मेरिट में आने वाले विद्यार्थी का पूरा खर्चा सरकार उठाती है | अपने बच्चे के लिए अच्छी शिक्षा और ऊँचे पद के लिए हर माता पिता आतुर रहते है | एयर पोर्ट पर अनेक रेस्टोरेंट हैं वहाँ रखी टेबल कुर्सी पर बैठ कर बच्चे पढ़ते दिखाई देते हैं कोई उन्हें मना नही करता न उनको उठाता | लोग खड़े होकर चाय या काफी पी कर चले जाते हैं |कई घरों में बड़े परिवार है जगह कम है बच्चे यहाँ आ जाते हैं |देश ऐसे ही बनता है ली बहुत कम डायरी लिखते थे सब उनके दिमाग में रहता था | धर्म में वह विश्वास नहीं रखते थे | सख्ती से परिवार नियोजन पर जोर दिया गया था तीसरे बच्चे पर टैक्स लगता है परन्तु मलेशियन मुस्लिम परिवार नियोजन को नहीं मानते ,उनकी औरतें भी काम करती हैं |प्रेस की स्वतन्त्रता के विरोधी नहीं थे लेकिन प्रेस देश के हित में रहे |रिटायर होने के बाद उनके पास दो पद थे सीनियर मिनिस्टर और मिनिस्टर मैंटर |सिंगापुर एशिया का पहले नम्बर का सम्पन्न देश है| सिंगापुर के राष्ट्रीय झंडे से लिपटे ली के ताबूत को संसद भवन ले जाया गया सड़क के दोनों तरफ हजारों लोग खड़े थे अपने – अपने तरीके से श्री ली को श्रद्धान्जली दे रहे थे वी लव यू ली के नारे लगा रहे थे | रविवार 29.3.2015 ली के पार्थिव शरीर को अनेक देशों के राष्ट्राध्यक्ष अपनी अंतिम श्रद्धान्जली अर्पित करेगें| सिंगापुर के इतिहास के पन्नों में कर्म योगी ली का नाम सदा अमर रहेगा
डॉ शोभा भारद्वाज |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh