Menu
blogid : 15986 postid : 1127967

दीनी सियासत (मजहबी ) की काट मुश्किल है ,आतंक की पाठशालायें

Vichar Manthan
Vichar Manthan
  • 297 Posts
  • 3128 Comments

•एक आतंकी ने फोन पर भारत के पठान कोट एयर बेस पर फिदायीन हमला करने से पहले माँ को जानकारी दी बेटा जान देने और जान लेने जा रहा है बजाय बेटे को धिक्कारने के माँ ने मरने से पहले खाना खा लेने की हिदायत दी | जब उस माँ के पास जवान बेटे की मौत की खबर जायेगी उसे बड़ा गर्व होगा उसका बेटा जेहादी था ,उसका लाल दीन के नाम पर शहीद हो गया उसको जन्नत मिलेगी |यह परिवार अपने परिजनों को वलीमा खिलाएंगे | यह है पाकिस्तान का हाल पूरा देश लगभग आतंकवाद सोच में झुलस रहा है | वहाँ का बुध्दि जीवी वर्ग हैरान परेशान है क्या करें ? उन्ही के साथ आजाद हुआ भारत कहाँ का कहाँ पहुंच आज विश्व की सबसे विशाल डेमोक्रेसी है | कुछ लोग प्रश्न करने लगे है इतना बड़ा बाजार था दुनिया जिसके लिए लालायित है अलग होने की जरूरत ही क्या थी ?एक दिन हम ही भारत पर छा जाते |
• विदेशों में भारतियों और पाकिस्तानियों के मधुर सम्बन्ध बन जाते हैं| उस समय पाकिस्तान में आतंकवाद ने अभी पैर पसारे थे रोज कराची और पेशावर में बम फटते थे | एक पाकिस्तानी पठान डाक्टर साहब ने बहुत दुखी हो कर कहा था समझ नहीं आता एक मुसलमान जिन्दा मुसलमान को आग में झोंक रहा है जबकि इस्लाम में जलना जलाना गुनाह है | वहाँ के बुजुर्ग लोग कहते थे जेहाद का अर्थ बुराईयों से लड़ना है पहले अपने अंदर की बुराई से लड़ों |
• बात कुछ पुरानी हो गई है परन्तु आतंकवाद के सन्दर्भ में नई रहेगी | हम ईरान के खुर्दिस्तान प्रान्त में रहते थे यह सुन्नी प्रदेश है लेकिन ईरान में शिया बहुसंख्यक है | यहाँ मैने दीनी सियासत को बहुत पास से देखा है एक विकसित सोने जैसे देश को इस्लामिक बनते देखा है |ईरान में राज शाही के खिलाफ आन्दोलन हुआ वहाँ के लोग प्रजातंत्र लाना चाहते थे जिसे वह आजादी की जंग मानते थे राज शाही समाप्त हुई बीच में परिवर्तन के समय आगा इमाम खुमैनी पेरिस में शरणागत थे तेहरान आये | ईरान को धीरे- धीरे इस्लामिक स्टेट में बदल दिया जिसने विरोध किया उसे जद्दे इस्लाम ( इस्लाम का दुश्मन ) कह कर पलक झपकते मार कर काफिर का सर्टिफिकेट दे दिया | “नाम इस्लाम का सत्ता उनकी “ वहाँ का बुध्दिजीवी जीवी वर्ग हैरान हो कर कहता था इन मुल्लों ने हमारी क्रांति को चुरा लिया | यह सब कैसे सम्भव हो सका ? धर्म के नाम पर पासदारों की फौज बनाई गई जिन्हें पासदाराने इंकलाब ( इस्लामिक क्रान्ति के रक्षक ) कहा जाता था उनको लक्ष्य दिया गया ईरान की इस्लामिक क्रान्ति ( शिया ) को विश्व में फैलाना |
• इराक ईरान के बीच युद्ध चल रहा था इराक ने पीछे हटते – हटते माइन बिछा दी लोग हैरान थे पूरे विश्व ने देखा कम उम्र के लडके जिन्होंने अभी जीवन को अच्छी तरह से जाना भी नहीं था अल्लाहो अकबर खुमैनी रहबर के नारे लगाते माइन पर चलते थे पहली कतार फटती दूसरी कतार थमती नहीं थी यह था शियाइज्म का जनून एक गाना गूंजता था कर्बला मीरवम राहे खुदा मीरवम , गिरिया न कुन मादर बाबा खुदा हाफिज ( मैं कर्बला ( इमाम हुसेन के अंतिम अवशेष यहाँ हैं शिया समाज यहाँ जियारत करने आता हैं )जाउंगा खुदा की राह पर शहादत दूंगा ऐ मेरी माँ ,पिता खुदा हाफिज आखिरी सलाम ) पूरा विश्व जनून पर हैरान था | यह गाँवों से आये ऐसे जनूनी थे जिनको विश्वास दिया गया था तुम इस्लाम के रक्षक हो धर्म की राह पर हो और शहादत देना सबसे पवित्र कर्त्तव्य है |किसी को भी जद्दे इस्लाम ( धर्म का दुश्मन कह कर मार डालना उनके लिए मुश्किल नहीं था )जैसे ही ईरान में इस्लामिक सरकार मजबूत हुई यह कट्टर पंथी बेरुत ,फिलिस्तीन में हिजबुल मुजाहिदीन (इन्हें हिजबुल्ला कहते हैं ) के नाम झंडा ले कर प्रवेश करते थे आज की असद सरकार की सहायता के लिए सीरिया में हैं |हाल में ( 3 जनवरी ) ऐसा ही हिजबुल्ला 47 अन्य लोगों के साथ सुउदिया में फांसी चढ़ाया गया है | इनको जनूनी बनाना इस्लामिक मुल्लों का काम रहा है उनके दिमाग में भर दिया जाता था दुनिया में सब इस्लाम के दुश्मन हैं उन्हें दुनिया से जुल्म खत्म कर सारे जहान को इस्लाम करना हैं इस्लाम फिरोज ( जीतेगा ) है उनका गाना था न मादर न पिदर सिर्फ बिरादर ( न माँ न पिता केवल शहादत देने वाले भाई |
• एक बार हम तेहरान जा रहे थे एक नायक पासदार मेरे पति के पास बैठा था वह मान कर चलते थे दुनिया में या मुसलमान हैं या काफ़िर (जिनका धर्म पर विश्वास नहीं हैं ) उन्हें मार कर ही कुफ्र खत्म होगा उनको बकायदा एक नक्शे पर निशान लगा कर समझाया जाता था कैसे दुनिया के हर देश में प्रवेश कर हमें धर्म युद्ध करना हैं जिसमें पहले हम इराक फतह करेंगे उनकी दौलत और जवानों को लेकर आगे बढ़ेंगे |दुनिया मे 57 इस्लामिक देश हैं सबको आगा इमाम खुमैनी के झंडे तले लेकर दुनिया को इस्लाम करेंगे जरूरत बस शहादत की है | उसने गला भर कर कहा खेली खूब मिशे ( कितना अच्छा हो ) दुनिया इस्लाम हो जाए इन्होने बड़ी गम्भीरता से कहा संभव है बिलकुल सम्भव है बस तुम्हे पहले चीन के लगभग एक करोड़ से अधिक चीनी मारने हैं चीन एटमी ताकत है वह काफिर ( कम्युनिस्ट ) हैं पाकिस्तान में जाह्दान के रास्ते प्रवेश करना है यहाँ अक्सर शिया मारे जाते हैं परन्तु कोई बात नहीं वह इस्लामिक देश है फिर वहाँ से हिन्द में प्रवेश करना है वहाँ भी तुम्हें हिंदी एक करोड़ मारने हैं वह भी एटमी ताकत है बराय शुमा चीजी नीस्त ( तुम्हारे लिए कुछ भी असम्भव नहीं है ) मेरे पति दुनिया के नक्शे पर जनसंख्या गिनाते जा रहे पासदारों का कमांडर पसीने में डूबता जा रहा था |
• इतने नादान होते हैं यह आतंकी | उन्हें खास तरह की आवाजें निकाल कर मुसलमानों पर होने वाले जुल्मों की झूठी कहानियाँ सूना कर खूंखार बनाया जाता है | उनमें यूफोरिया भरा जाता है यह काम खुदा का काम है खुदा ने तुम्हें सोंपा है |खुदा की राह पर कौन शहादत देगा जबाब में हम देंगे हम देंगे | जिसमें अधिक जोश और जनून होता है उसे फिदायीन बनाया जाता है |अब तो पढ़ें लिखे लोग भी जेहादी हो रहे हैं विश्व के विकसित देशों के नौजवानों को यह ज्यादातर टूटे घरों के बच्चे हैं कन्वर्ट कर खूंखार आतंकी बना कर उन्हें इस्लामिक स्टेट का कंसेप्ट समझाया जाता है लालच अनदेखी जन्नत का | जिन्हें आत्मघाती फिदाइन बनाते हैं वह अभाव ग्रस्त घरों से हैं उन्हें जन्नत समझाई जाती है यहाँ 72 हूरें मिलेंगी तुम इस्लाम के झंडा बरदार होगे |वह जोश में आ जाते हैं
• एक डाक्टर दम्पत्ति दोनों सर्जन उनका ईरान में बहुत रूतबा था वह भारत आयें अपने नन्हें बच्चे का एडमिशन कराना चाहते थे उनके बच्चे ने सारा टेस्ट क्लियर कर लिया इंटरव्यू में उससे पूछा बड़े हो कर क्या बनोगे बच्चे ने जबाब दिया शहीद शहादत दूंगा इंटरव्यू लेने वाली मेडम हैरान हो गई उनकी समझ ही नहीं आ रहा था यह क्या बोल रहा है| मेरे बच्चों का भी यही हाल रहा था | हर समय का प्रोपगंडा ऐसा ही होता है यही हाल पाकिस्तान का हैं जनता अपनी आमदनी का हिस्सा जकात में देती है वह हाफिज सईद और अन्य जैसे श्री मानों के पास पहुचं जाता है इसके अलवा तेल वाले मुल्क हमें शान्ति से जीने दो सारी दुनिया में जेहाद करो मोटा पैसा देते हैं | अत :आतंकवाद का धंधा पाकिस्तान में जम कर पनप रहा है | जवान लडकों के हाथ में कलम के बजाय आधुनिक हथियार पकड़ा दिये है |अमेरिका ने अफगानिस्तान में हस्ताक्षेप करने से पहले पाकिस्तानी सेना को अच्छी ट्रेनिग दे कर उन्हें सोवियत सैनिकों से लड़ना सिखाया था आज उसी ट्रेनिग से आई एस आई जेहादियों को तैयार कर रही है| पाकिस्तान में अनेक जेहादियों को तैयार करने के कैम्प हैं जिनमें सख्त ट्रेनिग के अलावा उनको भारत के खिलाफ भरा जाता है |अब तो विश्व में जहाँ भी आतंकवादी घटना होती है उसके लिंक पाकिस्तान में मिलते हैं | फिदायीन को सुरक्षा बल जिनसे उनकी मुठभेड़ होती है या जिन लोगों का सामना होता है या इन्हें और भी पास से पेशावर के आर्मी स्कूल के बच्चों ने देखा जिन पर फिदायीन हमला हुआ था वह अपने ही सहपाठियों की लाशों पर अपनी जान बचाने के लिए पड़े थे | यह आतंकवादी अन्तर्मुखी होते हैं इनकी बाजुयें फड़कती रहती हैं आँखे कभी भी जनून में लाल हो जाती हैं यह दुनिया को उतना ही जानते हैं जितना उनके आका समझाते हैं |कुछ कर गुजरना चाहते हैं या मर जाते हैं , दुनिया इन्हें अच्छी नहीं लगती काल्पनिक जन्नत में जीते हैं जो इन्हें मिलेगी या नहीं | आज सम्पूर्ण विश्व इनके खतरे के साये में जीता है अब तो मक्का की पवित्र धरती पर भी इनकी निगाहें हैं |
डॉ शोभा भारद्वाज

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh