Menu
blogid : 15986 postid : 1253615

राजधानी में बिमारी का बढ़ता प्रकोप उदासीन दिल्ली सरकार “जागरण जंगशन फोरम”

Vichar Manthan
Vichar Manthan
  • 297 Posts
  • 3128 Comments

chikangunia-9_647_082316084922 (1)

दिल्ली चुनाव के समय आम आदमी पार्टी के आक्रामक तेवर थे उन्हें दिल्ली की सत्तारूढ़ कांग्रेस का विरोध करना और साथ ही केंद्र सरकार और प्रधान मंत्री  मोदी जी को लपेटना था | जनता ने भी वोटों से उनकी झोलियाँ भर दी ऐसा बहुमत जिसकी ‘आप’ को भी उम्मीद नहीं थी | सरकार बनाने के बाद भी सरकार के तेवर जैसे चुनाव से पहले थे वैसे ही अब हैं | नजीब जंग को कटघरे में खड़े करना मोदी जी की तो पूछिए ही नहीं उन पर ऐसे आरोप लगाये जाते हैं एक बार ऐसा लगा जैसे क्या देश में कानून का शासन खत्म हो गया ताना शाही आ गयी है ?दिल्ली सरकार को केंद्र के स्वास्थ्य विभाग से साल के शुरू में ही आदेश आ रहे थे डेंगू फैले इससे पहले ही मच्छर पनपने से रोकने के इंतजाम किये जायें |यह  दिल्ली सरकार और नगर निगम के सहयोग से सम्भव है |जुलाई माह के अंतिम दिनों में डिप्टी सीएम मनीष शिशोदिया ने कहा था सभी लोग ताल-मेल बनाकर काम करेंगे तभी आने वाले समय में डेंगू  से दिल्ली वालों को बचाया जा सकता है अत: खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार डेंगू क्लीनिक शुरू करेगी जरूरत पड़ी तो अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ायी जायेगी जबकि मुहल्ला क्लीनिको का प्रचार अधिक हुआ प्रसार देखने में कम ही आया |आज के दिनों में  एनसीआर में चिकनगुनिया जोरों पर है डेंगू ने भी दस्तक दे दी लेकिन पहले केजरीवाल जी और स्वास्थ मंत्री सतेन्द्र जैन गरीबों और मरीजों की सेवा में जीवन खपाने वाली मदर टेरेस को संत की उपाधि देने वाले कार्यक्रम में रोम गये|  संकट काल में कैबिनेट गायब और उदासीन दिखी मुख्यमंत्री जी को आने के बाद पंजाब चुनाव के प्रचार की चिंता थी वहाँ वह अपना खूंटा गाड़ने गये उसके बाद अपना इलाज करवाने बंगलुरु चले गये |सीनियर जर्नलिस्ट शेखर गुप्ता ने ट्विटर पर प्रश्न उठाया दिल्ली में पांच वर्ष में पहली बार मलेरिया तेजी से फैल रहा है चिकनगुनिया भी जोरों पर है लेकिन आम आदमी पार्टी को पंजाब गुजरात और गोवा में चुनाव जीतने की जल्दी है | केजरीवाल को विरोधी स्वर पसंद नहीं हैं उन्होंने जर्नलिस्ट को कांग्रेस और मोदी के दलाल की उपाधि दे दी | यह मीडिया की वही जमात है जिन्होंने आम आदमी पार्टी को सत्ता तक पहुंचाया हर वक्त मीडिया में केजरी वाल के अभियानों की चर्चा होती रहती थी| दिल्ली गोपाल दास छत्तीसगढ़ गढ़ विराजे हैं, उप मुख्यमंत्री मनीष शिशोदिया एजुकेशनल टूर पर सीखने या सिखाने फिनलैंड गये हैं, एक मंत्री हज पर गये थे आखिरात का भी ध्यान रखना है|एनडीएमसी के मेयर संजीव नैयर विदेश दौरे पर गये हैं और एलजी साहब अमेरिका गये हैं | सबसे बड़ी बात स्वास्थ मंत्री गोवा में चुनाव प्रचार पर गये थे अब  लौटे हैं| रह गये तेज तरार कपिल मिश्रा उनके डायलोग सुन कर ऐसा लगा जैसे किसी फिल्म के किरदार हैं डायलोग बोल रहे हैं जबाब देने के बजाय उन्होंने कडकती आवाज में पूछा,पूछो दिल्ली के एलजी कहाँ हैं दिल्ली के मेयर कहाँ हैं पार्षद कहाँ हैं सातों सांसद कहाँ हैं? एक बार लगा कि क्या दिल्ली के चुनाव होने वाले हैं ?

शोर मचा सतेन्द्र जैन चुनाव प्रचार छोड़ कर दिल्ली वापिस आ गये उन्होंने आते ही प्रेस कांफ्रेंस में प्रश्न किया क्या चिकन गुनिया से कभी किसी की मौत हुई है ?जबकि आज तक छह मौतें हो चुकी हैं| मीडिया को भी आगाह किया वह अफफाहें क्यों फैला रहे हैं ? किसी पत्रकार के सवाल पूछने पर दिल्ली किसके भरोसे है ?जबाब तुरंत मिला मोदी के भरोसे पर है एलजी के भरोसे पर हैं |उन्होंने सफाई भी दी दिल्ली सरकार के आधीन 40% बेड हैं उन पर मरीज भर्ती किये जा रहे हैं |हमारे दिल्ली  के स्वास्थ्य मंत्री के क्रोध में आक्रामक तेवर थे उन्होंने एमसीडी और केंद्र सरकार को धार पर लिया वही अपना पुराना राग अलापा एलजी उन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं वह क्या करें ?मुख्यमंत्री जी के पास भी तर्कों की भरमार है जबकि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री ने पहले अटलजी की कार के अंतर्गत काम किया था कभी ऐसी शिकायते नहीं आयीं बाद में मनमोहन सिंह की सरकार आयी थी |आम आदमी पार्टी एलजी और मोदी जी पर आरोप लगा कर अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते हैं ? जब उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा वह सत्ता में क्यों हैं ?

चिकन गुनिया गर्म देशों की बिमारी है इसमें रोगी बेहाल हो जाते हैं पूरा बदन दर्द करता है मरीज झुक कर चलता है जोड़-जोड़ दुखते हैं इसी लिए इसे चिकन गुनिया कहते हैं | लोग घबरा कर भटक रहे हैं हर मरीज भर्ती होना चाहता है सरकारी और प्राईवेट अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं सरकारी अस्पतालों में मरीजों की लम्बी कतारें हैं बिस्तरों पर दो से तीन मरीज पड़े हैं | |तीमारदार भी उन्हीं बिस्तरों पर बैठे हैं शिकायते ही शिकायतें हैं जबकि बार – बार प्रचार द्वारा डाक्टर बता रहे हैं पहले केवल पेरासिटामोल ले और पेय पदार्थों का अधिक मात्रा में सेवन करें अधिकतर आराम करें तीन से चार दिनों में बिमारी के लक्षण दिखाई देने पर जांच और भर्ती की जरूरत है| सबसे अधिक बेहाल बुजुर्ग हैं उन्हें परिवार वालों से शिकायत हैं उनका सही इलाज नहीं हो रहा उन्हें नामी डाक्टर ही जीवन दान दे सकते हैं | डाक्टर भी लम्बी कतारों से परेशान हैं प्राईवेट अस्पतालों का भी  हाल बेहाल है कोई भी बेड खाली नहीं हैं |बिमारी जोरों पर हो सरकार आपस में ब्लेम गेम पर उतारू हो हमें अपना ध्यान स्वयं रखना है जिनके स्वास्थ्य पहले से खराब हैं बिमारी का प्रकोप उन पर अधिक है | नगर निगम की तरफ से कूड़ा भी उठाया जा रहा है नालियाँ भी साफ़ की जा रहीं हैं लेकिन लोग अकसर नालियें में कूड़ा फेक देते हैं जिससे पानी रुक जाता है बाहर बहने लगता है जिसमें मच्छर पनपते है कई घरों में जाली के किवाड़ हैं लेकिन कपाट खुले रहते हैं | पेड़ पौधों लगाना घर की सुन्दरता बढ़ाता है परन्तु आजकल वहाँ भी मच्छर पनपते हैं अत: साफ़ सफाई की जरूरत हैं | अपने घरों में स्वच्छता रखें पास पडोस ठीक रखें मच्छर पनपने न दें मच्छर से डेंगू चिकनगुनिया ही नहीं जीका वायरस फैलने का भी डर है | घर मच्छर प्रूफ कर सकते हैं बाहर जाना पड़ेगा पूरी बाहों के कपड़े पहने पैरों में मोज़े पहनें शरीर को ढकें |हम हर काम के लिए सरकार की तरफ देखते हैं पर दिल्ली की आबादी इतनी बढ़ चुकी है जिसे सम्भालना भी आसान  नहीं है रोजी रोटी की तलाश में लोग राजधानी की तरफ ही रुख करते हैं | कई एरिया में एक-एक कमरे में कई लोग रहते हैं | हम जागरूक रहें गंदगी फैलने न दें |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh