Menu
blogid : 15986 postid : 1317278

“मेरे पिता को पकिस्तान ने नहीं वार ने मारा है “गुरु मेहर कौर पार्ट -2

Vichar Manthan
Vichar Manthan
  • 297 Posts
  • 3128 Comments

“चूंकार अज हमा हीलते दर गुजशत, हलाले अस्त बुरदन ब समशीर ऐ दस्त।”’श्री गुरु गोविन्द सिंह जी’ का संदेश

“सत्य और न्याय की रक्षा के लिए आखिरी उपाय, हाथ में शमशीर धारण करना ही रह जाता है”

सैनिक आमने सामने की लड़ाई लड़ना चाहता है या तुम मुझे मार दो नहीं तो मैं तुम्हे मार ही दूँगा| देश की रक्षा का जनून जीवन की परवाह नहीं करता बस सामने सीमा को रोंद कर आगे बढ़ता दुश्मन ही नजर आता है| देश ने सदैव शहादत को प्रणाम किया है , पिता की चिता की परिक्रमा करते बच्चे, हाथ में जलती लकड़ी से नन्हे- नन्हे बच्चों को अपने पिता को मुखाग्नि देते देख कर आत्मा रो देती है| हाल में ही कश्मीरी जवान ने अपने बच्चे का पहला जन्म दिन मनाया था आतंकवादियों के हाथों शहीद हो गया उसके जनाजे को सेना के जवान उठा कर चले हजारों कश्मीरियों ने जनाजे में शिरकत की उनकी आँखे नम थीं | कितने पिता अपने बेटों को कंधा देते हैं नोएडा का शहीद विजयंत थापर केवल 21 वर्ष का था और अनेक शहीद उनकी शहादत को प्रणाम है |आज हम आराम से अपने घरों में सोते हैं हमारे सीमा के प्रहरी जवान जागते हैं शहीदों के अनेकों बच्चे माँ के आंचल में मुहं छुपा कर सिसकते हैं|       पूर्वी पाकिस्तान बंगलादेश बना- पाकिस्तान के सीने में शूल सा चुभ गया| सेना को सत्ता का चस्का लग चुका था है भुट्टो के अंत के साथ मिलिट्री जनरल जिया उल हक पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने | वह पाक मिलिट्री की ताकत को समझते युद्ध में भारतीय सेना को चुनौती देना आसान नहीं है अत: आईएसआई को खुला बजट दे कर भारत विरोधी गतिविधियाँ बढ़ाने का आदेश दिया| इस्लाम के नाम पर सत्ता पर पकड़ मजबूत करने के लिए पाकिस्तान का इस्लामीकरण किया| दिसम्बर 1979 के अंतिम सप्ताह में सोवियत रशिया की सेनाओं ने अफगानिस्तान में प्रवेश किया लेकिन अमेरिका ने सीधे लड़ाई में कूदने के बजाय पकिस्तान का सहारा लिया अफगानिस्तान के मुजाहिदीनों की मदद और प्रोक्सी वार के लिए अमरीका द्वारा जम कर आर्थिक सहायता और अत्याधुनिक हथियारों की सप्लाई की गयी जिसमें स्टिंगर मिसाईल भी थी | मुजाहिदीनों के जेहादी, तालिबान और अलकायदा जैसे गुटों से लड़ना असम्भव जान कर मजबूर रशिया को पलायन करना पड़ा| अफगानी अफीम की खेती करते हैं जिससे हिरोईन और अन्य मादक द्रव्य वनाये जाते हैं आज विश्व के देशों में ड्रग की तस्करी का अड्डा पाकिस्तान है वहीं से पंजाब में ड्रग की तस्करी होती है ड्रग लेने का चलन बढ़ता जा रहा है इससे नस्लें तबाह हो रहीं है | अब जेहादी पकिस्तान के लिए सिरदर्द बन गये थे आये दिन आत्मघाती, बम बाँध कर कर अपने को फाड़ देते थे खुद तो मरते थे दूसरों के लिए भी मौत बन जाते है पाकिस्तान ने उनके जनून का लाभ उठने के लिए उन्हें जेहाद और जन्नत समझा कर उनका रुख भारत की तरफ मोड़ दिया |

कारगिल युद्ध 8 मई 1999– कारगिल जिले में पाक सेना और कश्मीरी आतंकी श्रीनगर को लेह से जोड़ने वाले राजमार्ग पर कब्जा करने के इरादे से आसपास के सामरिक महत्व के ठिकानों पर धीरे-धीरे प्रवेश करने लगे ,कहते हैं यह जनरल मुशर्रफ का प्लान था जो 1998 से चल रहा था |युद्ध की शुरुआत से कुछ हफ्ता पहले उन्होंने नियन्त्रण रेखा पार कर घुसपैठियों का मनोबल बढ़ाने के लिए वहाँ एक रात भी  बिताई थी | पाक की हलचल देख कर स्थिति को भांप कर भारतीय सेना ने तुरंत आतंकियों और पाक सेना के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हे खदेड़ने की कोशिश की ऊंचाई वाले इलाके में युद्ध आसान नहीं है सेना को कब्जा कर बैठे घुसपैठियों से लड़ना था |कारगिल युद्ध आठ मई से 14 जुलाई तक चला जल्दी ही वायू सेना ने भी युद्ध में भाग लिया कारगिल युद्ध की जीत में वायु सेना का बहुत बड़ा हाथ रहा है | पाकिस्तान का दावा था यह लड़ाई मुजाहिदीन लड़ रहे हैं जबकि बकायदा ट्रेंड पाकिस्तानी सैनिक लड़ रहे| मुशर्रफ परमाणु हथियार के प्रयोग की भी योजना बना रहे थे दोनों परमाणु शक्ति सम्पन्न देशों के बीच पहला युद्ध था राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के दबाब में नवाज शरीफ ने सेनाओं को वापस बुला लिया, पाकिस्तान में तख्ता पलट हुआ परवेज मुशर्रफ राष्ट्रपति बन गये| हैरानी की बात हैं तत्कालीन प्रधान मंत्री अटलबिहारी बाजपेयी ने 19 फरवरी 1999 को भारत पाकिस्तान मैत्री को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली से लाहौर तक बस सेवा की शुरुआत थी उन्होंने भी लाहौर की यात्रा की थे करगिल की जंग के दौरान भी बस सेवा बंद नहीं की गयी लेकिन 13 दिसम्बर 2001 में पार्लियामेंट अटैक के बाद रोका गया |   पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ट्रेनिंग कैंप है अब स्थान बदल कर राजस्थान सीमा के आसपास ले गये हैं कश्मीरी किशोरों को बंदूके थमा दीं उन्हें ट्रेनिग देकर जेहाद के लिए भड़काया गया धरती का स्वर्ग कश्मीर लहूँ लुहान होने लगा भारत में भी दहशत फैलाने के लिय आतंकियों का इस्तेमाल किया गया छद्म युद्ध भारत नागरिकों की सुरक्षा में व्यस्त रहे विकास रुक जाये| यद्यपि पाकिस्तान में जनता की चुनी हुई सरकार है “विश्व के सामने मुखोटा है” सेना ने सत्ता पर अपना कब्जा कभी ढीला नही किया ,’आईएसआई’ का खुला बजट दिया है , पाकिस्तान को बर्बादी की तरफ ले जाने वाले हाफिज सईद जैसे महानुभाव आतंक की पाठशालायें चला रहे हैं यहाँ आतंकवादी बनाते हैं उन्हें  भारत की बर्बादी में जन्नत का सपना दिखाते हैं | नये नाम धरते लश्कर पाकिस्तान को भी आतंक का दंश मारते हैं | देश की संसद पर हमला किया गया बम्बई में आतंकी हमला हुआ भारत की अर्थ व्यवस्था को खराब करने के लिए नकली करंसी भेजी जा रही है नोट बंदी का एक कारण नकली करंसी को बाजार से हटाना था| सीमा पर लगातार गोले दाग कर भारत में आतंकवादी निर्यात किये जाते हैं| भारत अमन की राह पर ही चला है मोदी जी ने शपथ ग्रहण समारोह में मिया नवाज को आमंत्रित किया वह आये ,यही नहीं नवाज को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने प्रधान मंत्री लाहौर गये उन्होंने भारत पाक शांति वार्ता को बढ़ाने की कोशिश की लेकिन पाकिस्तान की रूचि कश्मीरी अलगाव वादियों (जो खाते भारत का हैं हुक्म पाकिस्तान का बजाते हैं) से बात करने में अधिक थी जिन्होंने अपने बच्चों को कश्मीर से बाहर कईयों ने विदेशों में पढ़ने भेज कर उनका भविष्य सुरक्षित कर दिया लेकिन कलम के स्थान पर कश्मीरी बच्चों के हाथों में पत्थर पकड़ा दिये आये दिन सैनिको पर पत्थर बरसाते हैं |

पठान कोट हमले में भारत की तरफ से पाकिस्तान का हाथ होने के प्रमाण भी दिए गये परन्तु क्या पाकिस्तान माना ? उरी में आर्मी के कैंप पर और बड़ा हमला हुआ |देश का मनोबल न टूटे भारतीय जवानों ने सफलतम सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया| इस पर भी विपक्ष ने राजनीति की यहीं नहीं शिक्षण संस्थानों, पहले जे.एन.यू में कश्मीर की आजादी भारत की बर्बादी के नारे लगे दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी छात्रों के एक वर्ग ने अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता के नाम पर कश्मीर,बस्तर और मणिपुर पुर की आजादी और भारत की बर्बादी के नारे लगाने वालों के पक्ष में मार्च निकाला जिसमें कुछ प्रोफेसर और बामपंथी नेता भी शामिल थे यह कैसी वोट बैंक बनाने की नीति हैं ? देश में महान गुरु गोविन्द सिंह जी ने वीरों की वीरता का आह्वान करते हुए निराशा में डूबे भारत में ऐसी हुंकार भरी थी हर बाजू फड़क उठा था शहादत को तैयार |

चिड़िया तों मैं बाज लड़ाऊँ,सवा लख से एक लड़ाऊँ, ताँ गोविन्दसिंह नाम कहाऊ”

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh