Menu
blogid : 15986 postid : 1328097

चुभन पाकिस्तान के कलेजे में कब होगी ?

Vichar Manthan
Vichar Manthan
  • 297 Posts
  • 3128 Comments

‘शठ के साथ शठ की नीति ही कूटनीति है|’ जम्मू कश्मीर की कृष्णा घाटी से नियन्त्रण रेखा पार करने के लिए सीमा सुरक्षा दल के गश्ती दस्ते का ध्यान बटाने के लिए पहले मोर्टार से गोले गये उसकी आड़ में पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम शहीद हुये दो सैनिकों के सिर काट कर ले गयी |शत विक्षत शव को अंतिम विदाई देते समय पूरा देश क्षोभ और गुस्से से भर गया | जनेवा समझौते के अनुसार युद्ध के नियम है दुश्मन देश के शहीद सैनिक जिनके शरीर पर अपने देश की वर्दी है उनका दुश्मन की सेना से कोई वैर नहीं था वह  सैनिक धर्म का पालन कर रहे थे अत : युद्ध के दौराने मारे गये या बंदी बनाये गये सैनिकों का अपमान नहीं होना चाहिए |शहीदों के शव का सम्मानित अंतिम संस्कार करना इंसानियत का धर्म है लेकिन सीमा रेखा पार कर शहीदों के शव की बेहुरमती की गयी भारत के शहीद सैनिकों का सिर काटना नई बात नहीं हैं ,उसी दिन हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने पांच पुलिसकर्मियों और दो बैंक कर्मचारियों को मौत के घाट  उतार कर कैश ले जाती वैन लूट ली यह भी महज संयोग नहीं था|

शायद पाकिस्तान उस युग में लौटने की तैयारी कर रहा है जब भूखों की भीड़ घोड़ों की पीठ पर चढ़ कर सीमाओं को रौंदती किसी भी देश में घुस जाती थी दहशत फैलाने के लिए सिर काट कर भाले की नोक पर लगा कर आतंक फैलाते थे शांति प्रिय नागरिक भयानक दृश्य को देख कर डर जाते थे शायद अपने ही नागरिकों को आतंकी बनाते – बनाते पाक नेतृत्व आदिम काल में पहुंच रहा हैं | साफ़ मौसम में दहशत गर्दों को कश्मीर में आतंक फैलाने, इंसानों को काफिर कह कर मारने के लिए लगातार धकेला जा रहा है पाकिस्तान के पास शायद अपने नौजवानों के लिए यही रोजगार  बचा है उनमें जहर भरकर , आतंक की ट्रेनिंग देकर कश्मीर घाटी में निरंतर प्रवेश कराया जाता है जाओ मार काट मचाओ मर जाने पर जन्नत पाने के अधिकारी बनोंगे  अर्थात मुआवजे में जन्नत | पाकिस्तान में आतंकियों की खेती हो रही है दीन के नाम पर किशोरों और नौजवानों को भड़का कर उन्हें काफिर को मारने पर मिलने वाले सबाब का पाठ ,जन्नत का ख़्वाब दिखा कर भारत में कुफ्र खत्म के नाम पर आतंक के आका उन्हें भेजते हैं  ‘जेहाद के लिए जा रहे हो निर्दोष इंसानों का कत्ल करते जेहाद की राह पर शहीद हो जाने पर सीधी जन्नत मिलेगी’? काफिर किसे कहते है ? पाकिस्तानी आतंकियों के मसीहा तय करते हैं |

हैरानी की बात है अपने ही मरे आतंकी नागरिकों के शवों को लेने से पाकिस्तान साफ़ इंकार करता है भारत की संस्कृति विश्व कल्याण और सद्भावना में विशवास रखती हैं आतंकवादियों के शवों के साथ भी दुर्व्यवहार नहीं किया जाता ऐसे वहशी धर्म के नाम पर आतंक फैलाने वालों को भारत  भूमि में एक इंच भी जगह नहीं मिलनी चाहिए उन आतंकियों का मौलवियों से विधिवत संस्कार कराया जाता रहा है आखिरत तक इंतजार करने के लिए अपनी धरती दी गयी यदि इन शवों का विद्युत् शव गृह दाह में अंतिम संस्कार किया जाता उनकी जन्नत का ख़्वाब अधूरा अधर में लटका रह जाता इस्लाम के अनुसार वह जन्नत से महरूम रह जाते क्योकि काफिर जलते हैं | आतंकी बेटों के कृत्य को शहादत का नाम दे कर गर्वित होने वाले माता पिता उनके मरने के बाद दावत देकर गर्वान्वित महसूस करते हैं उनकी भी रूह कांप जाती | फिदायीन बनाये गये आतंकी डर जाते मर जाने पर उनके शव को उनका देश लेने से मना कर देता है उनके लिए जन्नत का दरवाजा दुश्मन मुल्क बंद कर रहा है जेहादी विचलित हो जाते| इस्लाम के नाम पर बना पाकिस्तान और ऐसी नापाक हरकतें देश की सोच बन गयी है भारत के सैनिकों के सिर काट कर ले जाना पाकिस्तान के दीनी मुसलमानों को भी पसंद नहीं आयेगा हाँ अपने लोगों ख़ास कर आतंकवादियों का मौरल बढ़ाने की सोच अवश्य हो सकती है |

भारत की जनता की सोचती है पाकिस्तान की नापाक हरकतों के विरोध में भारत में बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं लेकिन मामला धीरे-धीरे ठंडे बस्ते में चला जाता है उसके बाद और भी बड़ी घटना होती है| भारत की विदेश नीति में पंचशील का सिद्धांत पड़ोसियों के साथ प्रेम सम्बन्ध बढ़ाने की नीति व पाकिस्तान से सदैव मधुर सम्बन्ध बनाने की चाह हर सरकार पर हावी रहती है उसकी कीमत भी देते रहे हैं | क्या पड़ोसी कभी समझता है ?भारत की  सेना की तरफ से सर्जिकल स्ट्राईक की गई | सेना की कार्यवाही की प्रशंसा होनी चाहिए थी उस पर भी प्रश्न उठाये गये थे दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कूटनीतिक ढंग से प्रूफ मांगे गये उसी राह पर कांग्रेस जैसा दल जिसका गौरव पूर्ण इतिहास रहा है चल पड़ा शायद देश से अधिक वोट बैंक अधिक हावी था दुःख होता है काश पूरा देश एक साथ सैनिकों की कार्यवाही पर गर्व महसूस करता हम कुछ समय के लिए राजनीति भूल जाते, नहीं भूले लेकिन जनता ने वोट के ही रास्ते जबाब दिया |

शहीद परम जीत  के भाई ने कहा जब सेना की भर्ती होती है एक इंच कम होने पर सेना में जाने के इच्छुक जवान को रिजेक्ट किया जाता लेकिन शहीद के घरवालों को अंतिम संस्कार करने के लिए एक फुट कम शव क्यों सौंपा गया ? शहीद परिवार और भारत वासी चीख रहा है हमें भी पाकिस्तानी सैनिकों के कटे सिर चाहिए पाकिस्तान की धरती पर भी केवल धड़ को कब्र दी जाये बिना सिर के शहीद का अंतिम संस्कार कितना दुखद है| इतिहास में ऐसे उदाहरण पहले भी पढ़े गये हैं लेकिन सभ्यता के विकास के साथ शवों का सम्मान करने की परम्परा बनी हैं |

अब भारत में पड़ोसी की नापाक हरकतों से पूरा देश आंदोलित है विरोधी दल भी राजनीति भूल कर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं |बहस पर बहस हो रही हैं पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए किन विकल्पों को अपनाया जाए क्या   युद्ध अंतिम विकल्प है ?क्या अभी हम पाकिस्तान को दंडित नहीं कर सकते ? भारत की भूमि से पाकिस्तान जाने वाली नदियों का पानी रोक दिया जाये अर्थात सिंधु जल संधि भंग की जाये|  इन नदियों का जल सबसे अधिक पाकिस्तान के सेना के उच्च पदाधिकारी सैनिक अफसरों के फ़ार्म हाउसों को सींचता है | पाकिस्तान भारत के खिलाफ छद्म युद्ध से बाज नहीं आ रहा| अभी विरोध में ‘जल रोकना बिना रक्त पात का पाकिस्तान के विरुद्ध अघोषित युद्ध होगा |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh